राजस्थान 3 ग्रेड टीचर भर्ती के लिए प्रविजनल लिस्ट जारी,अॉफिशयल वेबसाइट पर करें चैक

Wednesday, Sep 05, 2018 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड ने थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए प्रविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है।  राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2018 (REET) के लेवल 2 का रिजल्ट 2 अगस्त को घोषित किया गया था। आवेदक प्रविजनल लिस्ट राजस्थान शिक्षा विभाग की अॉफिशयल वेब साइट education.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है। 


 बता दें कि, कमलेश मीणा ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह आरोप लगाया था कि रीट की लेवल 2 की परीक्षा के पेपर लीक हुए थे। इस याचिका को हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था। रीट लेवल 2 की परीक्षा फरवरी 2018 को हुई थी। रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य में करीब 25,000 शिक्षा पदों पर नियुक्ति की जानी थी। हालांकि, नतीजे घोषित करने पर लगे बैन के बाद यह प्रक्रिया टल गई थी। रीट (REET) परीक्षा राजस्थान के स्कूलों में टीचर बनने के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट है। इस साल परीक्षा के लिए करीब 9.8 लाख लोगों ने अप्लाई किया था। 

pooja

Advertising