दिल्ली में टीचर्स पदों पर होगी भर्तियां, इस बार होगी ऑनलाइन परीक्षा

Thursday, Apr 05, 2018 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी डीएसएसएसबी एमसीडी और दिल्ली सरकार स्कूलों की भर्ती के लिए परीक्षा करवा रही है। खास बात ये है कि परीक्षा ऑनलाइन होगी। जानकारी के अनुसार बोर्ड इन पदों पर भर्ती के लिए जुलाई के आखिरी हफ्ते में परीक्षा का आयोजन कर सकता है। इस बार खास बात ये है कि परीक्षा ऑनलाइन होगी।


ध्यान देने वाली बात है कि करीब साढ़े नौ हजार एमसीडी टीचर्स और दिल्ली सरकार के करीब साढ़े सात हजार टीचर्स के पद अभी खाली पड़े हैं, जिनके लिए ये ऑनलाइन परीक्षा होगी। उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से खाली पड़ी एमसीडी और दिल्ली सरकार के टीचर्स की वैकेंसी की परीक्षा ऑनलाइन होने से इस में गड़बड़ियां कम से कम देखने को मिलेंगे और परीक्षा का नतीजा भी जल्द आएंगे।

दिल्ली सरकार इस मामले में खाली पड़े पदों पर गेस्ट टीचर्स को रखना चाहती थी। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी।हाई कोर्ट ने कहा कि गेस्ट टीचर की आवेदन दे सकते हैं लेकिन बिना परीक्षा पास किए उनको स्थाई टीचर की नौकरी नहीं दी जा सकती। 

Punjab Kesari

Advertising