SI और कांस्टेबल के लिए फिर से निकलीं भर्तियां,जल्द करें अप्लाई

Wednesday, Oct 17, 2018 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्लीः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 7110 पदों पर भर्तियों के लिए फिर से आवेदन मांगे है। आयोग ने इससे पहले अप्रैल में भी कांस्टेबल के बंपर पदों के लिए आवेदन मंगाया था अगर आपने उस समय आवेदन नहीं किया था तो अब आपके लिए अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता-
- कांस्टेबल महिला/पुरुष और कांस्टेबल रिजर्व बटालियन के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन को 12वीं पास होना जरूरी है।
- सब इंस्पेक्टर महिला/पुरुष के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आयु सीमा-
- कांस्टेबल महिला/पुरुष और कांस्टेबल रिजर्व बटालियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
- सब इंस्पेक्टर महिला और पुरुष के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं।
- अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो रजिस्टर बॉक्स में जाएं।
- इसके बाद ‘Continue to Registration’ पर क्लिक करें। 
- इसके बाद पूछे गए जरूरी डिटेल्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-जिन लोगों ने पहले से ही रजिस्टर कर लिया है वो लॉगइन बॉक्स में जाकर रजिस्टर नंबर और पासवर्ड एंटर करें।
- एक बार रजिस्टर करने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

महत्वपूर्ण तारीख-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 16 अक्टूबर
आवेदन की आखिरी तारीख- 22 अक्टूबर
एप्लीकेशन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर
 

Sonia Goswami

Advertising