UP कृषि विभाग में 3924 तकनीकी पदों पर भर्तियां, पढ़िए क्या है पात्रता

Tuesday, Oct 02, 2018 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः कृषि विभाग के प्रसार तंत्र की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार कृषि विभाग में खाली पड़े समूह ग के 3924 तकनीकी पदों को भरने जा रही है। इसमें बीएससी (कृषि) या उसके समकक्ष डिग्री वालों को स्थाई नियुक्तियां मिलेंगी। 

सारी नियुक्तियां अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के माध्यम से होंगी। मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद शीघ्र ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें बीएससी (आनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान या बीएससी (आनर्स) उद्यान, बीएससी एग्रो फारेस्ट्री अथवा बीएससी (आनर्स) एग्रो फारेस्ट्री, बीटेक (कृषि अभियंत्रण) तथा कृषि विश्वविद्यालयों से बीएससी गृह विज्ञान में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। 

चयनित अभ्यर्थी विभाग में प्राविधिक सहायक या उसके समतुल्य पदों पर तैनात किए जाएंगे। विभाग ने रिक्त पदों का खाका तैयार कर शासन को भेज दिया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे आयोग को भेजा जाएगा।  

Sonia Goswami

Advertising