इस विभाग में निकली सीनियर और जूनियर फैकल्टी के 196 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Friday, Jun 07, 2019 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, चडीगढ़ में सीनियर और जूनियर फैकल्टी के पदों को भरने के लिए के कुल 196 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इसमें सीनियर फैकल्टी के 131 और जूनियर फैकल्टी के 61 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या - 196 पद

सीनियर फैकल्टी, पद - 131
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमसीए या कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक/एमएससी डिग्री या नीलिट-बी लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त हो। कम्प्यूटर मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री (एमसीएम) प्राप्त होनी चाहिए।

सैलरी
वेतनमान 18,304 रुपये रहेगा।

जूनियर फैकल्टी, पद : 61
शैक्षणिक योग्यता
बारहवीं पास होने के साथ ही सीएएम-डीटीपी डिप्लोमा हो अथवा नीलिट-ओ लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।

सैलरी
वेतनमान- 16,824 रुपये रहेगा।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 19 और अधिकतम 48 वर्ष होनी चाहिए। इसकी गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये देने होंगे। शुल्क का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.nielit.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।

 

 

Riya bawa

Advertising