BSF में 168 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Tuesday, Sep 04, 2018 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली:  सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से 168 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बीएसएफ ने 65 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों  का आईटीआई पास होना आवश्यक है।


पद का विवरण
इसमें 30 जनरेटर ऑपरेटर, 12 जनरेटर मैकेनिक और 23 लाइनमैन के पद शामिल है। 

 

सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 21,700 से 69100 रुपये होगी।


फीस
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी, जबकि अन्य उम्मीदवार बिना फीस के आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है।


सब इंस्पेक्टर भर्ती

बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पद पर 103 उम्मीदवारों का चयन करेगा और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 35,400 से 1,12,400 रुपये होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना आवश्यक है। वहीं 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
 

pooja

Advertising