TRB Recruitment 2020:  त्रिपुरा में टीचर के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 26,015 रुपए मिलेगा वेतन

Sunday, Nov 29, 2020 - 04:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: त्रिपुरा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने अंडर ग्रेजुएट टीचर (कक्षा 1 से 5 तक), ग्रेजुएट टीचर (कक्षा 6 से 9 तक), ग्रेजुएट टीचर (कक्षा 9 से 10), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कक्षा 11 से 12) की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 4080 पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 8 दिसंबर, 2020 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट trb.tripura.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि ऑनलाइन पंजीकरण 1 दिसंबर से शुरू होगा और 8 दिसंबर, 2020 को समाप्त होगा। शिक्षक भर्ती बोर्ड, त्रिपुरा द्वारा 4080 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें टीजीटी के लिए 2116, यूजीटी के लिए 1725 पद और  टीजीटी माध्यमिक के लिए 175 पद और पीजीटी के लिए 64 पद निर्धारित हैं।

सैलरी: वहीं अंडर-ग्रेजुएट टीचर (कक्षा 1-5 के लिए) 16,050 रुपए प्रति माह, ग्रेजुएट टीचर (कक्षा 6-8 के लिए) 20,475 रुपये प्रति माह, ग्रेजुएट टीचर के लिए 20,475 और पीजीटी टीचर के लिए 26,015 रुपये प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।

योगय्ता: अंडर ग्रेजुएट टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। वहीं ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट के माध्यम से 1 दिसंबर, 2020 से 8 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित हैं।

rajesh kumar

Advertising