इस बैंक में 8904 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवदेन

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट के 8904 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता से इसके लिए अप्लाई कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। वहीं उन्हें 31 अगस्त 2019 से पहले ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

पद विवरण
पदों की संख्या - 8904 पद

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2019 है।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए।

परीक्षा का पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा- इस परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी शामिल होंगे. ये परीक्षा एक घंटे की होगी।

मेंस परीक्षा- ये परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 190 प्रश्न होंगे। परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी। इस परीक्षा में फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न पूछे जाएंगे।

सैलरी
वेतनमान 11765 से 31450 रुपये रहेगा।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  www.sbi.co.in के जरिए 3 मई 2019 तक अप्लाई कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News