यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के 1329 पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू हों रहे आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 05:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती की तैयार में लगे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (क्लर्क) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1329 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर 1 मई 2021 से आवेदन शुरू हो रहे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर महिला व पुरूष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। 

जरूरी तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 01 मई
आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मई

वैकेंसी डिटेल
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 327
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358
कुल पदोंं की- 1329

कितनी मिलेगी सैलरी
पुलिस उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर, गोपनीय)- 35400 रुपये प्रति माह से 112400  रुपये प्रति माह तक, लेवल -6 
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, क्लर्क)-  29200 रुपये प्रति माह से 92300  रुपये प्रति माह तक, लेवल -5
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, अकाउंट)- 29200 रुपये प्रति माह से 92300 रुपये प्रति माह तक, लेवल -5

शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवार को हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में दक्ष होने के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 

जानें शारीरिक मापदंड
PunjabKesari


कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। 400 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य हिंदी, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जानकारी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि परीक्षा और तार्किक परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा और फिर टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में शामिल होना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News