जामिया मिलिया इस्लामिया में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, देखे महत्वपूर्ण तिथियां

Tuesday, Mar 17, 2020 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रतिष्ठित यु्निवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है यूनिवर्सिटी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार असोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए कुल 35 पदों पर आवेदन निकाले गये है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2020 है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क एक डीडी के रुप में भरना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की आखिरी तारीख - 1 अप्रैल 2020
आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख - 1 अप्रैल 2020

पदों का विवरण: 
कुल पद- 35
सहायक प्रोफेसर - 18
प्रोफेसर - 12 
एसोसिएट प्रोफेसर - 5 

योग्यता:
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मिनिमम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार का राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट(NET) पास करना जरुरी है।
पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों के लिए यह टेस्ट पास करना अनिवार्य नहीं है।

आवेदन शुल्क:
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए - 500 रुपये
एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए - 250 रुपये
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जामिया मिलिया इस्लामिया के नाम से जारी एक डीडी के रुप में देना होगा। 
 

Riya bawa

Advertising