Recruitment: कलकत्ता हाईकोर्ट में DEO सहित इन पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 173200 रुपये तक वेतन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 05:37 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कलकत्ता हाई कोर्ट ने 159 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर प्रोग्रामर और सिस्टम मैनेजर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट calcuttahighcourt.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की शुरूआती तारीख 11जनवरी से लेकर अंतिम तिथि 27 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 11 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 27 जनवरी 2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 27 जनवरी 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 28 जनवरी 2021
पदों का विवरण
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) - 153 पद
सिस्टम एनालिस्ट - 3 पद
सिस्टम मैनेजर- 2 पद
सीनियर प्रोग्रामर-1 पद
शैक्षिक योग्यता
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम एक वर्ष के डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं अन्य सभी पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री पास होना चाहिए।
आयु सीमा
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए- 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक
सिस्टम एनालिस्ट के लिए - 26 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक
सीनियर प्रोग्रामर, सिस्टम मैनेजर - 31 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक
इसके साथ, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए - 22700 रुपये से 58500 रुपये
सिस्टम एनालिस्ट के लिए - 56100 रुपये से 144300 रुपये
सिस्टम मैनेजर के लिए - 67300 रुपये से 173200 रुपये
सीनियर प्रोग्रामर के लिए - 67300 रुपये से 173200 रुपये
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें