विधान सभा सचिवालय में निकली भर्ती, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार विधान सभा सचिवालय ने ड्राईवर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें। 

 

पद का नाम: ड्राईवर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट आदि

कुल खाली पद: कुल 166 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो साथ ही एक मान्य ड्राइविंग लाइलेंस भी जरुरी है।

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर होगा।

आवेदन की विधि: ऑनलाइन। 

अंतिम तारीख: आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2018 है।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए  बिहार विधान सभा सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://vidhansabha.bih.nic.in/ पर जाएं और विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करें। साथ ही उस पर दी गई महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसके प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2018 को या उससे पहले आवेदन करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News