UPSC Recruitment 2021: लेडी मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, 1 अप्रैल तक करें अप्लाई

Saturday, Mar 13, 2021 - 05:59 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग ने लेडी मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख एक अप्रैल 2021 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल, 2021 है। 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 1 अप्रैल 2021 
ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करने की आखिरी तारीख: 2 अप्रैल 2021

वैकेंसी डिटेल्स
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लेडी मेडिकल ऑफिसर के लिए- 2 पद
 प्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल के लिए -1 पद
डिप्टी डायरेक्टर जनरल टेक्निकल के लिए- 1
असिस्टेंट आर्किटेक्ट, ऑफिस और चीफ आर्किटेक्ट के लिए-  1 पद

शैक्षणिक योग्यता
प्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। वहीं डिप्टी डायरेक्टर जनरल टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आर्किटेक्ट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा नेवल आर्किटेक्चर की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

जानें कितनी होनी चाहिए आयुसीमा
लेडी मेडिकल ऑफिसर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 33 साल होनी चाहिए।
वहीं प्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 45 साल।
डिप्टी डायरेक्टर जनरल टेक्निकल के 45 साल।
असिस्टेंट आर्किटेक्ट, ऑफिस और चीफ आर्टिकेट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 साल निर्धारित की गई है। 

 

 

 

 

​​​​​​​

rajesh kumar

Advertising