OPSC Recruitment 2021: एसोसिएट प्रोफेसर के 320 पदों पर निकली भर्तियां, देखें योग्यता संबंधी अन्य डिटेल

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 04:30 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- ओडिशा में एसोशिएट प्रोफेसर की नौकरी की तलाश में लगे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, 320 पदों भर्तियां आयोजित की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- opsc.gov.in पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2021 से शुरू हो रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख-  23 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 23 अगस्त 2021

विश्वविद्यालयों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

  • उत्कल यूनिवर्सिटी – 44
  • संभलपुर यूनिवर्सिटी - 20
  • बेरहामपुर यूनिवर्सिटी – 36
  • फकीर मोहन यूनिवर्सिटी – 14
  • एमएससीबी यूनिवर्सिटी – 27
  • रावेनशॉ यूनिवर्सिटी – 52
  • रामा देवी वूमेंस यूनिवर्सिटी – 28
  • गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी – 22
  • राजेंद्र यूनिवर्सिटी – 36
  • कालाहांडी यूनिवर्सिटी – 32
  • श्री जगन्नाथ संस्कृत यूनिवर्सिटी - 9

शैक्षणिक योग्यता
एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित विषय में पीएचडी और मास्टर्स डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त हुए होने चाहिए। वहीं, आवेदक के पास 8 साल का टीचिंग अनुभव होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा सेवानिवृत्ति की आयु है। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। वहीं, भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News