SBI PO Recruitment 2021:  स्टेट बैंक में पीओ के 2056 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 12:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय स्टेट ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के बंपर पदों पर वैकेंसी जारी हुई है। बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती अभियान के जरिए कुल 2056 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 5 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2021

शैक्षणिक योग्यता
स्टेट बैंक की ओर से जारी हुई वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन तक की डिग्री में पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, ग्रेजुएशन फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु  21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 के अनुसार की जाएगी।

एडमिट कार्ड और प्रारंभिक परीक्षा कब होगी?
प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा की बात करें तो  नवंबर/दिसंबर 2021 में होने के आसार हैं। 

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा से गुजरना होगा। दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद सिलेक्ट होने वाली उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होगी। चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News