Recruitment 2021: चंडीगढ़ नगर निगम में 172 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब शुरू हो रहे आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 02:57 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। चंडीगढ़ नगर निगम ने 172 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcchandigarh.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क, फायरमैन, जेई, ड्राफ्टमैन, सहित अन्य पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, 172 पदों में से 41 क्लर्क के पद हैं और 81 फायरमैन के पद है। वहीं, पदों से संबंधी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं। 

महत्वूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 5 मई 2021

जानें वैकेंसी डिटेल
भर्ती अभियान के जरिए स्टेशन फायर अफसर के 1 पद, 81 फायरमैन, 4 हैवी ड्राइवर, एसडीई सिविल 1, एसडीई हॉर्टिकल्चर 2, जूनियर इंजीनियर पब्लिक हेल्थ 5, जूनियर इंजीनियर सिविल 4, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल 2, जूनियर इंजीनियर हॉर्टिकल्चर 2, ड्राफ्ट्समैन 6, जूनियर ड्राफ्टमैन 3, हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर 2, कंप्यूटर प्रोग्रामर 1, लाॅ अफसर 1, क्लर्क 41, स्टेनो टाइपिस्ट 6, डाटा एंट्री ऑपरेटर 2, पटवारी 1, अकाउंटेंट 2, सब इंस्पेक्टर इंफोर्समेंट 6 पोस्ट हैं। इनमें जनरल कैटेगरी की 68, शेड्यूल्ड कॉस्ट 20, ओबीसी 31, इकोनॉमिक वीकर सेक्शन 13 एक्स सर्विसमैन 39 और फिजिकल हैंडीकैप्ट कैटेगरी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। अभी परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे वेबसाइट के साथ बने रहें। 

पंजाब विश्वविद्यालय ही 172 पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया करेगा। काफी लंबे समय बाद नगर निगम में स्थायी कर्मचारियों की भर्ती होगी। इन पदों को भरने के लिए प्रशासन के स्थानीय निकाय सचिव से मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में नगर निगम की ओर से कहा गया है कि इन भर्तियों के जरिए खाली पदों को भरने से नगर निगम के कार्यों को रफ्तार मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News