''पढ़ें, हुनरमंद बनें और काम करना सीखें''
punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 10:41 AM (IST)

मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं से पढऩे, हुनरमंद बनने और काम करना सीखने की अपील करते हुये आज कहा कि यदि वे ऐसा करें तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
कुमार ने पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि में महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज में स्व. रामेश्वर प्रसाद एवं स्व. महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिशत के लिहाज से दुनिया में सबसे ज्यादा युवा भारत में हैं और भारत के परिप्रेक्ष्य में देखें तो सबसे अधिक युवा बिहार में हैं। इसलिए, युवाओं से विशेष तौर पर अपील है कि पढें, हुनरमंद बनें और काम करना सीखें, इससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजय के हर जिले में जीएनएम संस्थान, पारा मेडिकल संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), प्रत्येक अनुमंडल में एएनएम स्कूल, आईटीआई की स्थापना की जा रही है। साथ ही पांच नए मेडिकल कॉलेज और उनमें नर्सिंग कॉलेज की भी स्थापना की जा रही है। इन संस्थानों के लिए जमीन उपलध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में बिहार के छात्रों के बल पर ही संस्थान चलता था लेकिन अब बिहार में संस्थानों के खुलने से दक्षिण भारत के संस्थान बंद होने के कगार पर हैं।
कुमार ने कहा कि रोजगार की तलाश में लगे युवाओं को दो साल तक प्रत्येक माह एक हजार रुपये की मदद स्वयं सहायता भत्ता के जरिये दी जा रही है। कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को 240 घंटे का नि:शुल्क कप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यवहार कौशल और संवाद कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उद्यमिता का भाव रखने वाले युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए 500 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की भी व्यवस्था की गई है।