RCF कपूरथलाः स्पोर्ट्स पर्सन पदों के लिए मांगे आवेदन
punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 12:28 PM (IST)
RCF कपूरथला, पंजाब (रेल कोच फैक्ट्री) ने स्पोर्ट्स पर्सन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं + आईटीआई / 12 वीं + अंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय / यूनिवर्सिटी स्तर की प्रतियोगिताओं में देश / राज्य / यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया हो अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
रिक्त पदों की संख्या - 08 पद
रिक्त पदों का नाम - स्पोर्ट्स पर्सन (Sports Person - Only for Sports Quota)
प्रकाशित विज्ञापन- 04-08-2018
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 03-09-2018 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 01-01-2019 के अनुसार 18-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन कैसे होगाः ट्रायल और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
वेतनः नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपए एवं 1,900 /- रुपए ग्रेड पे रहेगा।
आवेदन की फीस - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 (For Unreserved Category Men) / 250 (SC/ST/PwD/Women/Minority/EBC/Ex-Servicemen) /- रहेगी।
आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियां प्रकाशित है।
कैसे करें आवेदन - इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें ।
नोट - RCF Kapurthala Punjab Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है।