RBSE 12th Result 2019: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, 85.48% छात्र हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष लड़कियों ने बाजी मारते हुए 90.8 फीसदी हासिल किया है, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 88 फीसदी रहा। आर्ट्स स्‍ट्रीम से पास होने वाले छात्रों की संख्‍या 85.48% रही। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। बता दें कि इस साल 5.3 लाख स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 7 से 14 मार्च तक आयोजित किया गया था।  

गौरतलब है कि पिछले साल 1 जून को 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित किए गए थे।  आर्ट्स की परीक्षा में कुल 5,27,429 छात्र-छात्राएं शामिल थे, आर्ट्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास परसेंट 88.89 था. इनमें 91.25 प्रतिशत छात्राएं और 86.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 15 मई को साइंस और कॉमर्स का परिणाम घोषित कर दिया गया था। इस बार प्रदेश भर से इस संकाय में 5 लाख 76 हजार 835 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

ऐसे करें चेक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in or rajresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News