सीनियर सैकेंडरी साइंस और कामर्स के परिणाम घोषित

Monday, May 15, 2017 - 02:51 PM (IST)

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 के आज घोषित बारहवीं साइंस और कॉमर्स के नतीजों में इस बार भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बाजी मारी।  राजस्थान के शिक्षा राजमंत्री वासुदेव देवनानी ने परिणाम जारी करते हुये मेघावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। बोर्ड के पचास साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब बोर्ड ने राज्य और जिलावार मेरिट जारी नहीं की है। बोर्ड प्रबंध मंडल की गत दिनो हुुयी बैठक में मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला किया गया था।   इस वर्ष बोर्ड की बाहरवीं विज्ञान वर्ग में 2 लाख 34 हजार 530 बच्चें, वहीं कॉमर्स में 48 हजार 113 बच्चे पंजीकृत हुए।  बोर्ड द्वारा जारी किये गये परिणामों में विज्ञान वर्ग का 90़ 36 प्रतिशत जबकि वाणिज्य का 90़ 88 प्रतिशत रहा। इसमें विज्ञान वर्ग में छात्राओं का प्रतिशत 93.30 एवं छात्रों का 89.21 प्रतिशत रहा। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का 95.27 तथा छात्रों का 88.56 प्रतिशत रहा।

कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले छात्रो इस वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर जाए और रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर रोल नंबर भरे । इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा ।  

 

 

Advertising