RBSE 12th Result 2020: 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, 90.70% स्टूडेंट्स हुए पास

Wednesday, Jul 22, 2020 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस साल 90.70% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

इस बार 580725 छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी, इसमें से 526726 बच्चे पास हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास परसेंटेज लड़कों के मुकाबले करीब 5 फीसदी ज्यादा रहा है। इस साल 93.10 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं और वहीं, लड़कों का पास परसेंटेज 88.45 रहा है। 12वीं आर्ट्स की परीक्षा देने वाले करीब 5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 
कोरोना महामारी की वजह से इस साल रिजल्ट की घोषणा में देरी हुई है। बोर्ड की मैरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है।


 

Riya bawa

Advertising