RBSE 12th Arts Result 2018 : आज जारी होंगे नतीजे

Friday, Jun 01, 2018 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्ली :  राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम  के रिजल्ट घोषित करेंगा। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का इंतजार 10 जून के बाद खत्म होने की संभावना है।  विद्यार्थी रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। 

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं में करीब 826,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) में रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलीं थीं। वहीं सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 82 हजार 972 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 23 मई को आए नतीजों में साइंस व कॉमर्स में कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साइंस साइड का ओवरऑल रिजल्ट 86.60 प्रतिशत रहा। साइंस में इस बार रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 87.78 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में ओवरआल 91.09 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत और प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 28.26 प्रतिशत रहा है। 

bharti

Advertising