RBSE 2020: 12वीं और 10वीं की बची परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, जल्द करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये गये हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड प्रवेश पत्र 2020 डाउनलोड करने के बाद छात्र अपनी सम्बन्धित परीक्षा में बैठ पाएंगे। 

Rajasthan Board 2020: 12वीं की परीक्षा के लिए ...

आरबीएसई ने हाल ही में विभिन्न विभिन्न कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत बचे पेपरों के लिए डेटशीट जारी की थी, जिसके अनुसार 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून तक जबकि और 10वीं की बची परीक्षाओं का आयोजन 29 जून और 30 जून 2020 को किया जाना है।

RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं
29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित 

RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला 
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 

ऐसे करें डाउनलोड
 सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.inपर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News