RBI ने कंसल्टेंट समेत 39 पदों पर निकाली भर्तियां, 33.60 लाख रुपये मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से कंसल्टेंट, डाटा एनालिस्ट, रिस्क एनालिस्ट, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर के कुल 39 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आरबीआई ने हाल ही में एक बार फिर से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दिया है। 

पद विवरण 
पदों की संख्या -39 पदों
पद का नाम 
कंसल्टेंट  - एप्लाइड मैथ्स
कंसल्टेंट  - एप्लाइड इकोनोमेट्रिक्स
इकनॉमिस्ट - मैक्रोइकॉनोमिक मॉडलिंग
डाटा एनालिस्ट / एमपीडी, डाटा एनालिस्ट / (DoS- DNBS) 
डेटा एनालिस्ट / (DoR-DNBS), रिस्क एनालिस्ट / (DoS- DNBS) 
रिस्क एनालिस्ट / DEIO,आईएस ऑडिटर
फॉरेंसिक ऑडिट में स्पेशलिस्ट
एकाउंट्स स्पेशलिस्ट 
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर 
प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले भी आरबीआई ने आवदेन की आखिरी तारीख बढ़ायी थी, जब बैंक ने आवेदन के लिए 22 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की थी। 

आवेदन फीस
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी-एससी / पीडब्ल्यूडी-एसटी -100 / - रुपये
जनरल / ओबीसी / पीडब्लूडी-जनरल / ओबीसी आवेदन शुल्क सहित इंटिमेशन चार्ज रु .600 / -रुपये
कर्मचारियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

सैलरी
इन पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गयी है जो कि 28.20 लाख से 33.60 लाख रुपये सालाना तक है। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट rbi.org.in पर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News