RBI Grade C: आरबीआई ग्रेड सी अधिकारी परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जल्द करें चेक

Tuesday, Nov 26, 2019 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से ग्रेड C अधिकारी परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस परिणाम का इंतजार काफी समय से उम्मीदवारों को था। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रेड सी पोस्ट के तहत विभिन्न पदों के लिए हुई परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा की है। 

पद विवरण 
उम्मीदवारों ने ट्रेड फाइनेंस, कॉर्पोरेट लेंडिंग, ट्रेजरी, एनालिटिक्स एंड जनरल बैंकिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और वेब डिजाइनर पदों जैसे पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध देख सकते हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निम्न पदों के लिए ट्रेड फाइनेंस, कॉर्पोरेट लेंडिंग, ट्रेजरी, एनालिटिक्स एंड जनरल बैंकिंग, इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी और वेब डिजाइनर सहित कई पदों के लिए अधिसूचना 19 दिसंबर 2018 जारी की थी।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising