रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में इन चीज़ों पर लगा प्रतिबंध, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Saturday, Mar 14, 2020 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सरकारी नौकरी के लिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी पद के तहत करीब 1.2 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। 

एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्‍द्र पर मान्‍य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें। एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। परीक्षा के दौरान इसे साथ ले जाना जरूरी है। इसके बिना छात्र को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

परीक्षा हॉल में इन चीज़ों पर है प्रतिबंध
उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्‍छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्‍तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्‍ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     

Riya bawa

Advertising