बाल अधिकारों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए नीली रोशनी से जगमगाया राष्ट्रपति भवन

Tuesday, Nov 20, 2018 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बाल अधिकारों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए राष्ट्रपति भवन नीली रोशनी से जगमगा उठा। यूनीसेफ के ‘गो ब्लू कैंपेन’ के समर्थन में दुनिया भर में अनेक स्मारक, इमारतें, शिक्षण संस्थान नीली रोशनी से नहा जाएंगी।      


भारत में यूनिसेफ के प्रतिनिधि यासमीन अली हक ने कहा, ‘‘मैं भारत में सबसे बच्चों के लिए नीला रंग अपनाने का अनुरोध करता हूं। हम अब स्कूलों के मुद्दों पर काम करने जा रहे हैं जहां बच्चे खुद को सुरक्षित और रक्षित महसूस करें और अपनी पूरी क्षमताएं सामने ला सकें।’’ इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन, भोपाल गेट और राजा भोज की मूर्ति नीली रोशनी से जगमगा उठीं।     
 

pooja

Advertising