आरएएस प्री परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच का काम शुरु

Tuesday, Aug 07, 2018 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने समय पर परिणाम जारी करने के लिए गत पांच अगस्त को संपन्न हुई आरएएस प्री परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर शीट की जांच का काम शुरू कर दिया है। आयोग सूत्रों के अनुसार जिस तेजी से इस दिशा में काम किया जा रहा है, इससे लग रहा है कि इस परीक्षा का परिणाम महीने भर में जारी किया जा सकेगा। 

आयोग ने आज कम्प्यूटर स्कैनर के जरिये ओएमआर शीट की जांच का काम शुरू कर दिया ताकि लक्ष्य के चलते समय पर परिणाम घोषित किए जा सके। गौरतलब है कि 1017 पदों के लिए प्रदेश के 1454 केंद्रों पर ली गई इस परीक्षा में 76 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जबकि परीक्षा में 3,76,762 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 

bharti

Advertising