कल से शुरू होगी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं

Wednesday, Mar 06, 2019 - 01:51 PM (IST)

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं आगामी सात मार्च से शुरू होने जा रही है जो दो अप्रैल तक चलेगी।  इसी तरह दसवीं की परीक्षाएं 14 मार्च से प्रारंभ होगी जो 28 मार्च तक चलेगी। इन परीक्षाओं में वर्ष 2018-19 के लिए 20 लाख 14 हजार 886 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। अजमेर स्थित बोर्ड के सभागार में आज एक बैठक में परीक्षाओं के सफल एवं पारदर्शी संचालन के लिए 57 उडऩदस्तों का गठन किया गया।

इसके अलावा राजय के जिला शिक्षा अधिकारियों के अधीन माध्यमिक स्तर पर 125 उडऩदस्ते गठित किए गए है। कुल 182 उडऩदस्ते बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षाओं के सफल संचालन पर नियंत्रण बनाएंगे। बोर्ड ने इस बार राज्य में 5584 परीक्षा केंद्रों का गठन किया है।  

bharti

Advertising