Rajasthan Recruitment 2019: कॉन्स्टेबल जीडी और ड्राइवर समेत 5 हजार पदों पर निकली भर्तियां

Friday, Dec 06, 2019 - 09:21 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस की ओर से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं। बता दें किराजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल (सामान्य) और कॉन्स्टेबल चालक के कुल 5 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इनमें पुरुष के साथ ही महिला कॉन्स्टेबल के पद भी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या- 5 हजार पद
पद का नाम
कॉन्स्टेबल जीडी और ड्राइवर

शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी - इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए - 8वीं पास
कांस्टेबल ड्राइवर - उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उसके पास 1 साल पुराना LMV/HMV लाइसेंस होना चाहिए।

उम्र सीमा
कांस्टेबल जीडी
पुरुष - 18 से 23 वर्ष
महिला - 18 से 26 वर्ष

कांस्टेबल ड्राइवर
पुरुष - 18 से 26 वर्ष
महिला - 18 से 31 वर्ष
 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2019 है। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी, लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी।

आवेदन फीस
सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 400 रुपये
एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये
सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है - 350 रुपये

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे।

ऐसे कर पाएंगे आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट rajasthan.gov.in पर अप्लाई कर सकते है। 
 

Riya bawa

Advertising