8 हजार पदों पर टीचर के लिए निकली नौकरी, जल्द करें अप्लाई

Wednesday, Apr 11, 2018 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली:  राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रदेश के स्कूलों में टीचरों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 8 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आयोग की ओर हर विषय के आधार पर अलग-अलग टीचरों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी और 9 जून 2018 तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए होगी भर्ती 

भर्ती में 8162 हेडमास्टर पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा, जिसमें हिंदी के लिए 1507, अंग्रेजी के लिए 788, साइंस के लिए 1128, गणित के लिए 699, सामाजिक विज्ञान के लिए 1878 और संस्कृत के लिए 1952 उम्मीदवार शामिल हैं।


योग्यता
उम्मीदवारों का संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है।

 

आयु सीमा

इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 1-1 2019 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

 

आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, नॉन क्रिमी बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन बैंकिंग के आधार पर भी पैसे जमा कर सकते हैं।


कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
 

Punjab Kesari

Advertising