Rajasthan PTET 2021: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी

Saturday, Mar 20, 2021 - 05:54 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 25 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मार्च थी। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ptetraj2021.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता
प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंकों के साथ यूजी या पीजी पास होना अनिवार्य है। 
बीए. बीएड / बीएससी. बीएड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
राज्य के आरक्षित वर्गो को योग्यता में 5 फीसदी छूट देने का प्रावधान है। 

जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 फरवरी 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 25 मार्च, 2021 तक (पहले 10 मार्च 2021)
आवेदन की प्रक्रिया- ऑनलाइन
परीक्षा की तारीख- 16 मई 2021

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर करवाता है। पीटीईटी परीक्षा के जरिए दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। अब तक साढ़े चार लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 16 मई को आयोजित की जाएगी। 
 

rajesh kumar

Advertising