PTET 2020 Exam: पीटीईटी एग्जाम हुआ स्थगित, जानें कब से शुरु होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ये एग्जाम जुलाई में होने वाला था लेकिन अब ये एग्जाम अगस्त में आयोजित किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से जुडी़ जानकारी चेक कर सकते है। इस साल पीटीईटी परीक्षा को लगातार दूसरे साल डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित किया जाएगा।

ये है नई एग्जाम डेट
बीकानेर के डूंगर कॉलेज द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है, "राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 16 अगस्त को आयोजित किया जाएगा पहले ये परीक्षा 10 मई को होने वाली थी, जिसे कोरोनावायरस के  चलते स्थगित कर दिया गया था, अब एक बार फिर इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है अब ये परीक्षा 16 अगस्त को होगी."
 
क्या है ये परीक्षा 
पीटीईटी परीक्षा 2 साल के B.Ed. और 4 साल के BA-B.Sc. B.Ed. कोर्स के लिए आयोजित किया जाता है। एस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया की सुविधा समाप्त हो चुकी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त को जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि पीटीईटी के अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जुलाई में होने वाला सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020  भी स्थगित कर दिया है।ये एग्जाम पहले 5 जुलाई को होने वाला था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News