Rajasthan Police SI Exam 2019 : राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा पोस्टपोन्ड​​​​​​​, यहां पढ़ें पूरा डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 03:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से होने वाली एसआई/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है। इस बात की पुष्टि राजस्थान पुलिस विभाग ने खुद की है। उन्होंने इस बारे में नोटिस जारी कर कहा है कि 'उप निरीक्षक / कमांडर (खेल कोटा) सीधी भर्ती 2019 के विभिन्न खेलों के ट्रायल 05 अप्रैल 2021 से 24 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जानी थी, को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जाता है।'

rajasthan police si exam
राजस्थान पुलिस विभाग ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती परीक्षा 2019 की नई तारीख का घोषणा बाद में की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल से 24 अप्रैल 2021 के बीच किया जाना था। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। राजस्थान, पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से सब-इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर के 68 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उम्मीदवारों को आवदेन करने के लिए 6 फरवरी का समय दिया गया था। 

पदों का विवरण
उप निरीक्षक (एपी) के लिए कुल -61 पद 
उप निरीक्षक (आईबी) के लिए कुल -04 पद 
प्लाटून कमांडर (आरएसी) के लिए कुल -02 पद 
उप निरीक्षक (एमबीसी) के लिए कुल -01 पद 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News