Rajasthan Police Recruitment 2019: कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

Friday, Dec 20, 2019 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि राजस्थान पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल (सामान्य) और कॉन्स्टेबल चालक के कुल 5 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -5 हजार पद
पद का नाम 
कॉन्स्टेबल (सामान्य) और कॉन्स्टेबल चालक

शैक्षणिक योग्यता 
कॉन्स्टेबल जीडी के पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसके पास 1 साल पुराना LMV/HMV लाइसेंस होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है। 

आवेदन शुल्क 
आवेदन करने के लिए सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी) के उम्मीदवारों को 350 रुपये देने होंगे।

चयन प्रकिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising