Rajasthan Police Constable भर्ती परीक्षा की तारीखें हुई जारी, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली- राजस्थान पुलिस की ओर से कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पद के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तिथि चेक कर सकते है। इस परीक्षा के लिए लगभग साढ़े 17 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है।

पद विवरण
पदों की संख्या -5438पद
पद का नाम 
कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पद 

परीक्षा तिथियां 
राजस्थान पुलिस की ओर से परीक्षा के लिए नवंबर में प्रथम सप्ताह की 6,7 व 8 तारीख निर्धारित की गई है। 

योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 8वीं पास और 10वीं पास होना चाहिए।

गौरतलब है कि पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित दिया गया था। अब यह परीक्षा नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित करवाई जाएगी।

सैलरी 
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे। 

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा की तिथियां चेक  कर सकते है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Related News