RSMSSB JE Result 2021: राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 04:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1054 पदों को भरा जाएगा। लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थीि।

आधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in

आयोग की ओर से RSMSSB जूनियर इंजीनियरिंग भर्ती 2020 परीक्षा परिणामों के साथ कट-ऑफ भी जारी की है। एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें चुने जाने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल के पदों पर होने वाली यह नियुक्तियां पीडब्ल्यूडी विभाग, जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड सहित विभिन्न विभाग में नौकरी करने का मौका मिलेगा।

ऐसे चेक करें परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज के खुलने पर JEN 2020 : Electrical (Degree), (Diploma) and JEN 2020 : Mechanical (Degree), (Diploma) List of Selected Candidates for Document Verification' अलग-अलग लिंक मिल जाएंगे।
इन पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल खुलेगी।
इसमें अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News