Rajasthan Jobs 2019: लाइब्रेरियन के 12 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Wednesday, Oct 30, 2019 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के लिए लाइब्रेरियन ग्रेड-II के कुल 12 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  
 
पद विवरण 
पदों की संख्या -12 पदों
पद का नाम 
लाइब्रेरियन ग्रेड-II-12 पद (अनारक्षित : 06)

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदारों को देवनागरी लिपि में हिन्दी और राजस्थानी संस्कृति ज्ञान होना चाहिए। 

आयु सीमा  
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क 
- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये। 
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये चुकाने होंगे। 
- दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और राजस्थान के एससी/ एसटी उम्मीदवारों और जिनकी पारीवारिक आय 2.50 लाख से कम हो, के लिए 150 रुपये। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2019 है। 

सैलरी 
वेतनमान : 37,800 से 1,19,700 रुपये मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.rpsc.rajsthan.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।
 
 

Riya bawa

Advertising