RBSE 12th result 2020- 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, यश शर्मा ने किया टॉप

Wednesday, Jul 08, 2020 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली- राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है। 12वीं साइंस की परीक्षा में यश शर्मा ने टॉप किया है। इस बार कुल पास प्रतिशत 91.96 रहा, जबकि पिछले साल 92.88 फीसदी रिजल्ट आया था। इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। इस बार साइंस स्ट्रीम में 2 लाख 39 हजार 800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। 

इस वर्ष, 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 2,39,800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें 91.96 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। बता दें कि इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है- 94.90 प्रतिशत लड़कियां जबकि, 90.61 लड़के परीक्षा में सफल घोषित हुए।

ये है रिजल्ट डिटेल
-2.39 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत
- 2.18 लाख परीक्षार्थी पास
- इस बार पास प्रतिशत 91.96 रहा.
- फर्स्ट डिवीजन में 168235 स्टूडेंट्स पास
- सेकंड डिवीजन में 44577 स्टूडेंट्स सफल
- थर्ड डिवीजन में 270 पास हुए

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  rajresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising