Rajasthan BSTC 2019: आज जारी हो सकता है अलॉटमेंट परिणाम, ऐसे कर पाएंगे चेक

Wednesday, Aug 07, 2019 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान प्रारंभिक डीएलएड या बीएसटीसी परीक्षा काउंसलिंग परिणाम आज जारी हो सकता है। जिन कैंडिडेटस ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। आपको बता दें कि पहली सीट अलॉटमेंट का परिणाम आज यानी 07 अगस्त, 2019 को जारी किया जाना है। 

वही प्रवेश के लिए अलॉटमेंट शुल्क का भुगतान 08 से 13 अगस्त, 2019 तक जमा करने की प्रक्रिया होगी। उम्मीदवारों को अपवार्ड मूवमेंट के लिए 14 व 15 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीएसटीसी परीक्षा आयोजित करायी जाती है। गौरतलब है कि इसके पहले नतीजों की घोषणा 18 जुलाई को होनी थी, जो कि आगे बढ़कर 21 जुलाई फिर 28 जुलाई और उसके बाद भी तारीख बदल गई थी. अब 1 अगस्‍त को परिणाम घोषित होने थे लेकिन अब उम्‍मीद जताई जा रही है कि आज रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे चेक  
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising