Rajasthan Board: 8वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, चेक करें पूरा शेड्यूल

Wednesday, Mar 31, 2021 - 04:47 PM (IST)

​​​​​एजुकेशन डेस्क- राजस्थान स्टेट एजुकेशन बोर्ड ने 8वीं परीक्षाओं की डेटशीट का शेड्यूल जारी कर दिया है। 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी और 25 मई तक आयोजित होंगी। राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard. rajasthan.gov.in पर जारी किया है। जिन छात्रों ने परीक्षाओं में भाग लेना वे शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

8वीं कक्षा की परीक्षाएं दोपहर की पाली जोकि 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कोरोना महामारी के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बिना मास्क के परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी। 

चेक करें डेटशीट
इंग्लिश- 6 मई, 2021
हिंदी- 11 मई, 2021
गणित- 15 मई, 2021
साइंस- 19 मई, 2021
सोशल साइंस- 22 मई, 2021
थर्ड लैंग्वेज- 25 मई, 2021

बता दें कि, राजस्थान बोर्ड ने इससे पहले कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है।  9वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी व 11वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। 9वीं-11वीं की परीक्षाएं दो पालियों करवाईं जाएंगी।

rajesh kumar

Advertising