Lockdown: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल, लिंक से करें चेक

Tuesday, Jun 02, 2020 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन की वजह से परीक्षाएं दो महीने से लंबित पड़ी थी। ऐसे में अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 जून से आयोजित करवा रहा है। इस के बारे में सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को जून महीने में करवाने के निर्देश दिए थे। 

निर्देश देने के 24 घंटे के अंदर ही बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया था। बोर्ड की 12वीं के लंबित विषयों की परीक्षा 18 जून से शुरू हो रही है, तो वही 10वीं की 29 जून से शुरू होगी। ऐसे में बोर्ड अब इन परीक्षाओं के लिए रोडमैप तैयार करने जा रहा है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कई चुनौतियां भी सामने खड़ी हैं, जिसमें सबसे बड़ी समस्या सबसे बड़ी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन कर पाने की है।  ऐसे हालात में बोर्ड छात्रों के हितों का धयान रखने में कोई चूक नहीं करना चाहता।  

परीक्षाओं का शेड्यूल

कक्षा 12वीं की डेटशीट
June 18 – Mathematics
June 19 – Information technology and programming
June 20 – Automation, personal security, healthcare, beauty and wellness
June 22 – Geography
June 23 – Home science
June 24 – Painting
June 25 – Hindi literature, Urdu, Sindhi, Gujarati, French, Rajasthani literature
June 26 – Sanskrit literature
June 27 – English literature
June 29 – Kathak, vocal music,
June 30 – Psychology

कक्षा 10वीं की डेटशीट
June 29 – Social Science
June 30 – Mathematics

Riya bawa

Advertising