Rajasthan Board 2020: 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, चेक करें एग्जाम डेट्स

Tuesday, Feb 25, 2020 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से मार्च 2020 में होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि बोर्ड के अनुसार,  कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मार्च, 2020 से शुरू होकर 3 अप्रैल, 2020 को समाप्त होंगे, जिसमें पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी। 

एडमिट कार्ड के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूल लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में पिछले साल 20 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। 12वीं कक्षा में 9 लाख और कक्षा 10वीं में 11 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     

  


 

Riya bawa

Advertising