राजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट: आज जारी होंगे नतीजे, ऐसे करें चैक

Wednesday, May 23, 2018 - 03:03 PM (IST)


नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)  की ओर से ली गई 12वीं क्लास का परिणाम कल घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी रिजल्ट आने के बाद एसएमएस, ईमेल और रिजल्ट वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं । बोर्ड सबसे पहले 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी करेगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं होगी। नतीजे आज शाम 6.15 बजे जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट जारी करने की तैयारियों की समीक्षा की और सब ठीक होने पर परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 19 लाख 19 हजार 849 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 8 लाख 26 हजार 570 उम्मीदवार शामिल हैं । जिसमें आर्ट्स स्ट्रीम  में 5 लाख 37 हजार 259, कॉमर्स स्ट्रीम में 42 हजार 665 और साइंस में 2 लाख 46 हजार 254 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 82 हजार 972 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 


वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट


- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर जाएं।

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।

- जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
 

pooja

Advertising