Rajasthan: जानें- कब से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं?

Wednesday, Oct 03, 2018 - 11:13 AM (IST)

राजस्थान:  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नोटीफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि परीक्षा का पूरी शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड के चेयरमैन बी.एल.चौधरी ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से और 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हो जाएगी और बोर्ड पूरा शेड्यूल जारी कर देगा। बता दें कि पिछले साल 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से और 12वीं की 8 मार्च से शुरू हो गई थी।

कैसा रहा था रिजल्ट

बता दें कि पिछले साल 10वीं 2018 के नतीजा 79.86 फीसदी रहा था।  वहीं 12वीं कक्षा में 2018 में कॉमर्स स्ट्रीम में 91.09 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें साइंस में 86.60 फीसदी और आर्ट्स में 88.89 फीसदी पास होने में सफल रहे थे।
 

pooja

Advertising