राज ठाकरे ने नीट से जुड़े अधिकारियों को दी चेतावनी

Thursday, Jul 19, 2018 - 11:29 AM (IST)

पुणेः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानीय छात्रों को दाखिला प्रक्रिया में वरीयता दी जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय छात्रों की अनदेखी कर बाहरी छात्रों को दाखिला दिया गया तो मनसे इस मामले में ध्यान रखेगी और अपने तरीके से उचित जवाब देगी। 

उन्होंने मूल निवासी प्रमाण पत्र के संबंध में कहा कि जो बच्चे दसवीं और 12वीं कक्षा तक महाराष्ट्र से शिक्षा लिये हैं उन्हें तुरंत प्रमाणपत्र जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में अधिवास प्रमाणपत्र आवश्यक है लेकिन जो छात्र महाराष्ट्र में पैदा हुए हैं और शिक्षा ले रहे उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है। श्री ठाकरे ने कहा कि तमिलनाडु में नीट की परीक्षा तमिल भाषा में ली जाती है लेकिन महाराष्ट्र सरकार को अपने छात्रों के हित में सोचने के लिए समय ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई की खराब सड़कों का विरोध कर रहे पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था और कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की गयी थी। कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट को पार्टी सहन नहीं करेगी।  
     
 

Sonia Goswami

Advertising