रेलवे में चाहिए नौकरी तो इस तरह करें तैयारी

Friday, Feb 22, 2019 - 02:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः जैसा की आप जानते हैं, कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 1.30 लाख पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है, और देखा जाए तो लाखों की संख्या में इन पदों पर आवेदन भी होगें। इसी के साथ कॉम्पटीशन भी बढ़ेगा। लेकिन सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें?  

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स
1. सबसे पहले परिक्षार्थी सिलेबस देखें और उसी के हिसाब से पढ़ाई और तैयारी शुरू दें।
2. सिलेबस के अनुसार तुरन्त स्टडी मटेरियल इकठ्ठा करें।
3. सिलेबस के सारे विषयों को पढ़ें और उनका समय बांट लें, ताकि कोई विषय छूट न जाए। यह नहीं कि सिर्फ एक ही विषय पर जोर दें। हां लेकिन यदि कोई विषय कमजोर है, तो उस पर समय ज्यादा दें।
4. रेगुलर बेसिस पर हर दिन पढाई करें- कोई दिन छूटने न पाए।  
5. सबसे जरूरी बात ये कि रेलवे के पिछले वर्षों के एग्जाम में आए हुए पेपर्स/प्रश्न देखें ताकि ये अंदाजा लग जाए कि कैसे और किस स्तर के प्रश्न आते हैं। और समान्यतयः रेलवे पिछले सालों के प्रश्न बहुत पूछता है।
6. ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रैक्टिस जरूर करें ताकि परीक्षा में मिलने वाले समय के अंदर प्रॉपर प्रश्न को अटेम्प्ट किया जा सके।
7. कोशिश करें कि एक्यूरेट अटेम्प्ट करें और पर्याप्त अटेम्प्ट करें। क्योंकि नेगेटिव मार्किंग काफी हाई लेवल की होती है।
8.  तैयारी के लिए एक समय जरूर निश्चित करें, और वो समय सारा फोक्स आपकी परीक्षा तैयारी में होना चाहिए।
9. तैयारी के समय मोबाईल फोन, टीवी इन सभी चीजों से जितना ज्यादा हो सकें दूर रहें।

Sonia Goswami

Advertising