रेलवे भर्ती फरवरी 2019: बंपर वैकेंसी-आज ही करें अप्लाई

Saturday, Feb 02, 2019 - 10:24 AM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेल व्हील फैक्टरी, इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री, ईस्टर्न रेलवे, सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्टर्न रेलवे, रेलवे जूनियर इंजीनियर, रेलवे सुरक्षा बल आदि ने 14900 रिक्तियों के बारे में अधिसूचना जारी किया है जो रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। 

यहां कर सकते हैं अप्लाई
रेल व्हील फैक्टरी, बैंगलोर - 10 स्पोर्ट्स कोटा पद - 23 फरवरी 2019
इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई - 220 अप्रेंटिस पद - 04 फरवरी 2019
ईस्टर्न रेलवे - 7 हाउस स्टाफ पद- 1 फरवरी को वॉक-इन- इंटरव्यू
सेंट्रल रेलवे - सांस्कृतिक कोटा पद - 18 फरवरी 2019
साऊथ वेस्टर्न रेलवे - स्पोर्ट्स कोटा पद - 11 फरवरी 2019
रेलवे में 13847 जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए आवेदन - 31 जनवरी 2019
रेलवे सुरक्षा बल - 798 कांस्टेबल पद - 30 जनवरी 2019
रेलवे भर्ती- फरवरी 2019 - सारांश
रेल व्हील फैक्ट्री, बैंगलोर ने स्पोर्ट्स कोटा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 23 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 04 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

साउथ वेस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी 2019 तक आवेदन भेज सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) द्वारा अधिसूचित 13487 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (02 जनवरी) से आरम्भ हो गई है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आरआरबी की वेब साईट @ rrb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन  की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 
 

Sonia Goswami

Advertising