RRB JE Exam: 22 मई से शुरू होगी रेलवे की परीक्षा, ये रहा ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन

Thursday, May 09, 2019 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे ने जूनियर इंजिनियर पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के ल‍िए तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि रेलवे जूनियर इंजीनियर परीक्षा 22 मई से शुरू होगी और 18 मई को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। आरआरबी द्वारा ऑफ‍िश‍ियल नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे परीक्षा देने जाने से पहले परीक्षा केंद्र, शहर और तारीख चेक कर लें।

पद विवरण
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) पहली बार जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल अधीक्षक और रासायनिक तथा धातु सहायक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया को संचालित कर रहा है।

एग्जाम पैटर्न
आरआरबी जेई परीक्षा में कंप्यूटर आधारित टेस्ट में 100 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक नकारात्मक उत्तर के लिए, उस प्रश्न विशेष के अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

परीक्षा के ल‍िए एडमिट कार्ड 22 मई से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। इससे पहले परीक्षा के शहर और तारीख की जानकारी आरआरबी के वेबसाइट्स पर द‍िखा दिए जाएंगे। आवेदक लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से जानकारी ले सकेंगे।

गौरतलब है कि आरआरबी करीब 13,487 पदों पर भर्तियां कर रहा है। इसके लिए आवेदन 2 जनवरी से शुरू हुए थे जोकि 31 जनवरी तक किए गए थे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत जूनियर इंजीनियर के लिए 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के लिए 29 पद, डिपो मटीरियल सुप्रीटेंडेंट के 227 पद और कैमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के 387 पद हैं। 

 

Riya bawa

Advertising