Railway Recruitment 2018 : अभी तक रेलवे कर रहा है 2.37 करोड़ आवेदनों की जांच

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे दुारा कुछ महीनों पहले ही रेलवे में 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन जॉब्स को पाने के लिए उम्मीद से भी ज्यादा करीब करोड़ 37 लाख लोगों ने अप्लाई किया था। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 62000 प2द और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए यह आवेदन मांगे थे। 

रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि फर्स्ट स्टेज की कंप्यूटर लिखित परीक्षा अप्रैल या मई माह में आयोजित होगी लेकिन ये जून चल रहा है और परीक्षा की तिथि का कुछ अता पता नहीं है। ऐसे में आवेदक परीक्षा की तिथि को लेकर परेशान हैं। वह बेसब्री के साथ एग्जाम डेट के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन  इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने की वजह से अभी  अब रेलवे इन आवेदनों की जांच में लगा रहा हुआ है।  इस संबंध में रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर सफाई भी दी है। रेलवे ने कहा है कि 2.37 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच और सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के लिए तैयारी अभी जारी है। इसके पूरा होने के बाद परीक्षा संबंधी सूचना रेलवे भर्ती बोर्ड्स की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News